राशन ‘कार्ड’ में दत्ता की जगह लिखा ‘कुत्ता’ तो भड़का शख्स, अधिकारी के सामने लगा भौंकने

बांकुरा (पश्चिम बंगाल): आधार कार्ड, राशन कार्ड और वोटर आई कार्ड में नाम या पता गलत होना आम बात है. इसके बाद लोग इसे ठीक कराने के लिए सरकारी दफ्तर में कई टेबल के चक्कर भी लगाते हैं. कई बार तो ये ठीक हो जाते हैं, लेकिन कुछ मामले ऐसे भी आते हैं, जहां कई बार की कोशिश के बाद भी सुधार नहीं होता. पश्चिम बंगाल में ऐसी ही लापरवाही से परेशान एक शख्स के विरोध जताने का अनोखा तरीका जमकर वायरल हो रहा है. वो एक सरकारी अधिकारी को बीच सड़क पर रोककर कुत्ते की तरह भौंकने लगा.
दरअसल पश्चिम बंगाल के बांकुरा में राशन विभाग ने श्रीकांत दत्ता की जगह उपनाम में ‘कुत्ता’ लिख दिया. इसके बाद वो शख्स अपने सही नाम का दस्तावेज लेकर उसे ठीक कराने सरकारी दफ्तर पहुंचा और कर्मचारियों से सुधार करने को कहा. लेकिन वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे मजाक में टाल दिया. श्रीकांत दत्ता ने फिर विरोध का नायाब तरीका चुना और सरकारी अधिकारी की गाड़ी को बीच सड़क पर घेरकर कुत्ते की तरह भौंकने लगा.

 

Exit mobile version