डेमोक्रेटिक इंडिया न्यूज़ डेस्क (MUMBAI):
श्री भगत सिंह कोशियारी ने पत्र द्वारा डेमोक्रेटिक इंडिया न्यूज़ को शुभकामना सन्देश भेज ये विश्वाश जताया की डेमोक्रेटिक इंडिया न्यूज़ सही मायने में शोषित दलित पिछड़े और जनता की आवाज़ बन कर समाज में लोगो को न्याय दिलाने का काम करेगा।
आज के बदलते दौर में डेमोक्रेटिक इंडिया न्यूज़ पत्रकारिता को नए आयाम देने में प्रयतनशिल रहेगा।
साथ ही डेमोक्रेटिक इंडिया न्यूज़ से जुड़े सभी महानुभावो को भी शुभकामनाये दी।
श्री भगत सिंह कोशियारी :डेमोक्रेटिक इंडिया न्यूज़ सही मायने में शोषित दलित पिछड़े और जनता की आवाज़ बन कर समाज में लोगो को न्याय दिलाने का काम करेगा।